ऐतिहासिक रही प्रभु श्री राम की शोभायात्रा जगह हुई पुष्पवर्षा किया गया भव्य स्वागत

Estimated read time 1 min read
  • श्रीराम मंदिर प्रांगण से निकली शोभायात्रा जगह जगह समाजिक व धार्मिक संगठनो ने कियाभव्य स्वागत

सारनी। मठारदेव मित्र मंडली एवं रामनवमी समिति के संयुक्त तत्वाधान में प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा भव्यरूप से निकली गई शोभायात्रा श्रीराम मंदिर प्रांगण से शाम 5 शुरू हुई जो देर रात्री श्रीराम मंदिर प्रांगण में पहुंची और यहां पर शोभा यात्रा का समापन किया गया। बाबा मठारदेव मित्र मंडली के माध्यम से 12 फीट के प्रभु श्रीराम की जो प्रतिमा और झांकी तैयार की गई थी वह आकर्षण का केंद्र रही पिछले 9 वर्षों से लगातार प्रभु श्रीराम की शोभा यात्रा निकालने का कार्य किया जाता है इस वर्ष शोभायात्रा निकाली जाने में समिति के पदाधिकारी के माध्यम से जी जान से कार्य किया गया। इसका परिणाम यह रहा कि इस बार की शोभा यात्रा में लगभग पाच हजार से अधिक लोग शामिल हुए और इस शोभा यात्रा का जगह-जगह भव्य रूप से स्वागत और पुष्प वर्षा करने का काम किया गया।श्री राम रथ एवं झांकियां के अलावा चार बैंड पार्टी एवं धमाल को शामिल किया गया और विद्युत नगरी सारनी के 13 वार्डों में यह शोभायात्रा घूमने का कार्य किया गया ।मठारदेव मित्र मंडली एवं रामनवमी समिति के पदाधिकारी ने बताया कि शाम 5 बजे श्रीराम मंदिर प्रांगण से शोभा यात्रा देररात शांपिंग सेंटर पहुंचने पर व्यपारी संघ पाल समाज द्वारा स्वागत किया गया उसके बाद श्री राम मंदिर प्रांगण में पहुंची इस शोभायात्रा में श्री राम रथ एवं झांकियां के अलावा चार बैंड पार्टी एवं धमाल शामिल किया गया है। मठारदेव मित्र मंडली एवं रामनवमी समिति के पदाधिकारी ने बताया कि श्री राम मंदिर प्रांगणसे आरंभ होकर विशाल गेस्ट हाउस के सामने से दुर्गा मंदिर होकर श्री साई मंदिर होते हुए समाज कल्याण केंद्र के सामने से बाजार चौक होते हुए मां काली मंदिर जगन्नाथ मंदिर हाई स्कूल होते हुए सुपर एफ,डी टाईप, सुपर ई कॉलोनी पाठाखेड़ा नगर पालिका चौराहा से पुराना एलआईसी ऑफिस होते हुए शीतला माता मंदिर पाठाखेड़ा से नगर पालिका चौराहा से शिव मंदिर सतना लाइन होते हुए शॉपिंग सेंटर से जय स्तंभ चौक से यह शोभा यात्रा श्री राम मंदिर प्रांगण में पहुंचकर विधि विधान के साथ इसके समापन की गयी।इसके अलावा संपूर्ण विद्युत नगरी सारनी में जगह-जगह चौक चौराहे पर स्वागत द्वार पर निर्माण किया गया है और विभिन्न समाज समुदाय के माध्यम से प्रभु श्री राम की इस शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत करने का कार्य किया गया।
शीतला माता मंदिर समिति की महिलाएं रही आकर्षण का केंद्र
रामनवमी के पावन अवसर पर बाबा मठारदेव मित्र मंडली और शोभा यात्रा समिति के संयुक्त तत्वाधान में निकाली गई शोभा यात्रा में शीतला माता मंदिर समिति की महिलाएं आकर्षक का केंद्र नहीं महिलाओं के माध्यम से सर पर पगड़ी और समहाराष्ट्रीयन वेशभूषा के साथ सामूहिक नृत्य करने का काम किया गया जिसकी वजह से राह चलता कोई भी व्यक्ति इन महिलाओं के आकर्षित वेशभूषा और सामूहिक नृत्य को देखकर अपने आप को रोक नहीं पा रहा था पिछले 10 वर्षों से लगातार निकाली जा रही शोभा यात्रा इस बार वाकई प्रशंसनिक योग्य रही है और संयुक्त रूप से सभी राजनीतिक दल के नेता सामाजिक कार्यकर्ता व्यापारियों के माध्यम से संयुक्त रूप से प्रयास किया गया और इसका परिणाम यह रहा कि इस बार की प्रभु श्री राम की शोभायात्रा संपूर्ण जिले में चर्चा का विषय रही इसके अलावा बगडोना के व्यापारियों के माध्यम से शोभायात्रा निकालने का कार्य किया गया और यह शोभा यात्रा नगर पालिका परिषद सारनी के स्वागत द्वार से होते हुए हवाई पट्टी पर पहुंची और प्रभु श्री राम की शोभायात्रा का समापन करने का कार्य किया गया सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए सारनी और बगडोना में पुलिस के जवानों की पूरी व्यवस्था रही हालांकि शोभायात्रा में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है।
बजरंग अखाड़ा का मुख्य अभियंता ने किया पूजा के साथ शुभारंभ
प्रभु श्री राम की शोभा यात्रा का शुभारंभ मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के मुख्य अभियंता व्ही.के कैथवास और श्री राम मंदिर के पुजारी की उपस्थिति में पूजा आराधना करने के बाद शुभारंभ किया गया बजरंग अखाड़ा के कार्यकर्ता पदाधिकारी के माध्यम से इस शोभा यात्रा में एक से बढ़कर एक कर्तव्य दिखाकर उपस्थित लोगों को दांतों तले उंगली चबाने के लिए मजबूर कर दिया गया। सामूहिक लठ चलाने की बात हो या फिर गदा का शानदार तरीके से प्रदर्शन करने यह सभी कार्य बजरंग अखाड़ा दल के पदाधिकारी के माध्यम से खूबसूरती के साथ किया गया इसके अलावा ट्रैक्टर के चक्के को युवाओं के द्वारा उठाकर उसे पर मुगदल की शानदार प्रदर्शनी करने का कार्य बजरंग अखाड़ा दल के पदाधिकारी के द्वारा किया गया जो भी इस करतब को और बजरंग अखाड़ा की पदाधिकारी के द्वारा दिखाई जाए करतब को देख रहे थे वह निश्चित तौर से एक बार रुक कर उनके करतब की सराहना करते नजर आये इस अवसर पर बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी और अखाड़ा से जुड़े लोगों उपस्थित रहे।

More From Author

+ There are no comments

Add yours