बैतूल

Estimated read time 0 min read

सारनी में भी ओले के साथ हुई बारिश किसानों को हुआ भारी नुकसान

सारनी। विद्युत नगरी सारनी एवं कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा में भी अचानक हुई बारिश का असर देखने को मिला। क्षेत्र से लगे ग्रामीण अंचल में भी बारिश होने की जानकारी मिली। क्षेत्र के लोगों ने बताया बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि अभी गेहूं कटाई का सीजन है किसानों के द्वारा कटाई करके गेहूं खेतों में ही रखा है अचानक बारिश से भारी मात्रा में गेहूं को नुकसान होंगा। जानकार बताते हैं कि यह बारिश से गेहूं काला भी पड़ जाता है। 

आसमान से बरसी आफत से किसान को होगा भारी नुकसान। सारनी से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में भी चने के दाने के समान ओले गिरे एवं तेज बारिश हुई जिससे खेतों में लगी गेहूं की फसलें को भारी नुकसान हुआ है। अचानक हुई बारिश का असर ग्राम छुरी बांकुड, सेमरताल, धसेड, सलैया सहित 2 दर्जन से अधिक गांव बारिश के वजह से प्रभावित हुए हैं। ग्रामीण मोहन मोरे ने बताया कि यह बारिश किसानों के लिए नुकसानदायक है, खड़ी फसल को बारिश के साथ गिरे ओले से नुकसान होगा। जैसे तैसे किसान फसल लगाकर कुछ फायदे की उम्मीद करता है, लेकिन आसमानी आफत किसानों को नुकसान पहुंचा रही है। यह बारिश और ओले के साथ हुई वर्षा से 2 दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं खड़ी फसल खेतों में आड़ी हो गई है साथ ही गेहूं को भी नुकसान हुआ है।