विद्युत कर्मियों के साथ हो रहे भेदभाव के खिलाफ जब तक न्याय नहीं मिलता जारी रहेगा धरना

Estimated read time 0 min read

सारनी। पावर इंजीनियर एंड इंप्लाइज एसोसिएशन द्वारा विगत 24 दिनों से अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर निरंतर अपने कार्य को पूर्णकर 5:30 बजे के बाद प्रतिदिन 1 घंटे का धरना सभी कंपनी कैडर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा गेट क्रमांक 7 पर दिया जा रहा है यह धरना मध्य प्रदेश के सभी ताप विद्युत गृहो ,जल विधुत गृहो, और वितरण कंपनियों  के भी अधिकारी कर्मचारी समानता के अधिकार को लेकर धरने पर बैठे हैं। जब तक मैनेजमेंट इन की जायज मांगों को नहीं मान लेती तब तक यह प्रतिदिन 1 घंटे का धरना जारी रहेगा धरना स्थल पर प्रदेश प्रचार सचिव सुनील सरियाम क्षेत्रीय सचिव जगदीश कुमार साहू पूर्व क्षेत्रीय सचिव निशांत राठौर क्षेत्रीय सदस्य राजेश ठाकुर, आशीष यादव ,दीपक मालवीय, मनीष मिश्रा, सतीश बघेल, मर्जर मंसूरी, जितेंद्र कवाड़े, नरेंद्र गुर्जर, आनन्द सिंह, सुरेश चौधरी ,सतीश पंडागरे, शंकरराव खाडे, शिव प्रकाश पुंडे, बंसीलाल ऊईके, महेश पवार , संजय कलाम, शैलेंद्र परते आदि लोग उपस्थित रहे।

More From Author

+ There are no comments

Add yours